सोहना, 18 जून। सोहना में भोंडसी थाना के अलीपुर गांव में चार लोगों ने उस समय मारपीट शुरू कर दी जिस समय बिजली विभाग विजिलेंस टीम के साथ बिजली चोरी पकड़ने के लिए गई थी। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर भी महिलाओं के साथ मारपीट करने व महिलाओं के कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है। महिलाओं का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारी उन्हें बे वजह परेशान कर रहे है जबकि उनका बिजली का बिल पूरा भरा हुआ है।
जानकारी के अनुसार बिजली विभाग की टीम को गांव अलीपुर में बिजली की चोरी करने की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद विभाग की टीम जब मौके पर पहुंची तो उन्होंने मौके पर देखा कि बिजली की चोरी की जा रही है। जिसके बाद विभागीय टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके से बिजली मीटर को उखाडने और इस बावत चालान काटने लगे जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया और बिजली मीटर उखाड़ने से मना कर दिया। जिसके बाद दोनों तरफ से कहासूनी हुई और देखते ही देखते लोगों ने डीएचबीवीएन के एसडीओ, जेई, समेत लाइनमेन और सुरक्षा कर्मी के साथ भी मारपीट की। किसी तरह से जान बचाकर ये सभी पुलिस थाना पहुंचे और इसकी शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया।
वहीं दूसरी तरफ जिन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनके परिजनों का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारी बेवजह उनके ऊपर ये आरोप लगा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है जिस वक्त बिजली विभाग अधिकारी पहुंचे थे उस समय बिजली नहीं आ रही थी। उनका कहना है कि बिजली के बिल भी समय से अदा किए जा रहे है लेकिन फिर भी बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी जबरदस्ती घर मे घुस गए और बिजली के मीटर को उतारने लगे। जिसका विरोध करने पर बिजली कर्मियों ने महिलाओं के कपड़े फाड़े और उनके साथ बदतमीजी की।
इस पूरे मामले की शिकायत एसडीओ बिजली विभाग ने भोंडसी थाना पुलिस को दी है। जिस शिकायत पर भोंडसी थाना पुलिस में सरकारी कार्य में बाधा डालने व मारपीट करने का चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।