18 जून(नवल सिंह): रेलवे रोड स्थित होटल परिसर में हरियाणा बाक्सिंग एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के कार्यकारी प्रधान कुणाल करण सिंह ने की। बैठक में विशेष रूप से यूनियन के प्रदेश सचिव राकेश ठाकरान ने भाग लिया। इस दौरान कार्यकारी प्रधान द्वारा जिला फतेहाबाद की नई कार्यकारिणी का ऐलान किया गया। नई कार्यकारिणी में पार्षद राजपाल सैनी को एसोसिएशन का जिला प्रधान नियुक्त किया गया ।
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कार्यकारी प्रधान कुणाल करण सिंह ने बताया कि यूनियन द्वारा यह निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय स्तर का बॉक्सिंग हीरो कप टोहाना में करवाया जाएगा ताकि टोहाना का नाम पूरे देश में रोशन हो। कुणाल करण सिंह ने इस दौरान कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड की नई बाक्सिंग यूनियन के बारे में कहा कि यूनियन का वहीं हाल होगा जो जिंदल की यूनियन का हुआ था। कुणाल ने कहा कि एक साल बाद न तो धनखड कहीं दिखेंंगे न ही उनकी ये यूनियन कहीं नजर आएगी।
कुणाल करण सिंह ने प्रदेश सरकार की खेल नीति पर भी सवाल खड़े किए। खिलाडिय़ो के मनोबल को कम कर रही है जिसके चलते खिलाडी इस सरकार से पूर्ण रूप से नाराज है। कुणाल ने कहा कि सरकार द्वारा आए दिन नए फैसले लेकर उन्हे वापिस लेने की नई रीति शुरू की है।