चंडीगढ़,16 जून । पाकिस्तान की ओर बह जाने वाले रावी-ब्यास नदियों का पानी रोकने के मुद्दे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंजाब के जवाब से संतुष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले में केन्द्रीय जल आयोग को ही कदम आगे बढाने को कहा जाएगा। चंडीगढ़,16 जून । पाकिस्तान की ओर बह जाने वाले रावी-ब्यास नदियों का पानी रोकने के मुद्दे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंजाब के जवाब से संतुष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले में केन्द्रीय जल आयोग को ही कदम आगे बढाने को कहा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने शनिवार को सोनीपत में लघु सचिवालय में नवनिर्मित सरल केन्द्र के उदघाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान में जा रहे नदी जल को रोकने के संबंध में पंजाब के मुख्यमंत्री का उन्हें पत्र मिला है जिसमें उन्होंने कहा कि इस बारे में व्यवहार्यता रिपोर्ट नहीं मिल रही है, लेकिन मुझे लगता है कि यह बात ठीक नहीं हैं। अब हम केन्द्रीय जल आयोग से कदम आगे बढाने के लिए कहेंगे। इस मुद्दे पर आयोग ने पहले से ही निर्णय लिया हुआ है कि इस पानी को रोकना चाहिए।
उन्होंने कहा कि डैम बनाकर इस पानी को पाकिस्तान जाने से रोकना चाहिए तथा यह पानी अपने प्रदेशों में उपयोग किया जाना चाहिए। चाहे फिर यह पानी पंजाब, हरियाणा या किसी को भी मिले।