यमुनानगर, 16 जून। यमुनानगर के ममीदी इलाके में अचानक बिजली की तारों पर काम कर रहे युवक को बिजली का करंट लगने से उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया और पावर हाउस के बाहर पहुंच कर नेश्नल हाईवे को जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे ओर लोगों को समझाने में जुट गए। लेकिन गुस्साए लोगों ने पुलिस की एक नही सुनी। उल्टा पुलिस के साथ ही धक्का मुक्की पर उतारू हो गए। हालात को देखते ही अतिरिक्त पुलिस बल को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने मौजिज लोगों को समझाने के बाद जाम खोलने की बात कही। जैसे तैसे पुलिस ने जाम को खुलवा तो दिया लेकिन लोगों का गुस्सा तब भी सातवें आसमान पर था। लोगों का आरोप था कि बिजली विभाग के अधिकारी न तो अपनी गल्ती मान रहे है और न ही मरने वाले राजीव को बिजली कर्मचारी ही मान रहे हैं।
पुलिस के समझाने के बाद जाम खुला और ऐसे में यहाँ परिजन मरने वाले युवक को बिजली कर्मचारी बता रहे थे तो वहीं विधुत अधिकारियों ने राजीव को किसी प्रकार का भी बिजली कर्मचारी मानने से साफ मना करते हुए कहा कि हो सकता है कि किसी ठेकेदार के पास राजीव काम करता हो, लेकिन अब उसका यहाँ कोई लेना देना नही है। जब लापरवाही की बात कही तो सुपरीडेंट इंजिनियर ने यहां तक कह दिया कि हमारे बिजली के खंभे पर चढकर तारों से छेडछाड हुई है ऐसे में जांच करने के बाद जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ कार्रावाई की जाएगी।
जबकि राजीव को पहले ही अधिकारी बिजली कर्मचारी न होने की बात कह रहे है। फिल्हाल पुलिस ने मौके से शव को उठाकर सिविल अस्पताल भेजने के बाद अपनी कार्रावाई आरंभ कर दी है। पुलिस की माने तो दूसरे थाने का मामला होने के कारण उन्होंने संबंधित थाने को भी इस बारे सूचित कर दिया है।