15 जून(जितेंद्र मोंगा): फतेहाबाद में शनिवार को आशा वर्कर की ओर से अपनी मांगों को लेकर शहर भर में प्रदर्शन किया गया और उसके बाद तय कार्यक्रम के अनुसार आशा वर्कर ने अपनी गिरफ्तारियां दी। 600 से अधिक संख्या में आशा वर्कर आज फतेहाबाद लघु सचिवालय पहुंची और अपनी गिरफ्तारी दी। जिला प्रशासन की ओर से भी आशा वर्कर के आंदोलन को देखते हुए गिरफ्तारियों को लेकर पूरा प्रबंध किया गया था। रोडवेज की बसों में भरकर आशा वर्कर को पुलिस लाइन ले जाया गया, जहां कागजी कार्रवाई पूरी कर के उन्हें रिहा कर दिया गया।
आशा वर्कर की जिला प्रधान शीला देवी ने बताया कि आज उनकी ओर से प्रदेश भर में गिरफ्तारियां दी गई हैं और अगर सरकार उनकी मांग नहीं मानती तो आने वाली 22 जून को करनाल में पूरे प्रदेश की आशा वर्कर जुटेगी। 22 जून सें सीएम के शहर मे पडाव ढाला जाएगा। उन्होंने कहा कि वह तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक सरकार उनकी मांगों को लेकर नोटिफिकेशन जारी नहीं कर देती।