15 जून(जितेंद्र मोंगा): नशे के खिलाफ जागरूकता लाने के लिए फतेहाबाद में पुलिस विभाग पुरजोर कोशिश कर रहा है। यहां तक कि समय-समय पर पुलिस की ओर से सामाजिक संस्थाओं और प्रशासनिक स्तर पर नशे के खिलाफ अभियान भी चलाया गया। लेकिन शुक्रवार को फतेहाबाद में पुलिसकर्मी के बेटे की नशे के कारण मौत से बड़े सवाल खड़े हो गए हैं।
फतेहाबाद के गांव अहरवां निवासी एएसआई नेकीराम के बेटे की नशे की ओवरडोज़ लेने के कारण मौत हो गई। नेकीराम फिलहाल पुलिस लाइन में रह रहा है। सिटी थाना एसएचओ सुरेंद्र कम्बोज ने बताया कि पुलिस विभाग के मुलाजिम नेकीराम का बेटा नशे का आदि था और पिछले कुछ महीने से नशा मुक्ति केंद्र में उसका इलाज भी चल रहा था। कुछ दिन पहले वह घर आया था और गांव से अपने कुछ दोस्तों के साथ पहले हिसार गया जहां उसने बीयर के सेवन किया।
एसएचओ ने बताया कि बीयर के बाद उसने गांव बड़ोपल में अपने दोस्त के साथ इंजेक्शन से नशा ले लिया और इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर उसे फतेहाबाद के अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे हिसार रेफर किया गया। रेफर करने के बाद हिसार ले जाते समय युवक की रास्ते मे मौत हो गई। एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करवा दिया है।