15 जून(नवल सिंह): गांव सिंबलवाला के ग्रामिणों ने गांव की महिला सरपंच पर गांव में हो रहे विकास कार्यों में अधिकारियों के साथ मिलकर भारी गोलमाल करने के आरोप लगाए है। ग्रामिणों का कहना है महिला सरपंच का पति व ससुर पंचायत सचिव से मिलकर विकास कार्यों के दौरान सरकार को लाखों का चूना लगा रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पशुओं के अस्पताल का निमार्ण होना है। गांव को पशु अस्पताल से जोडने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा सड़क का निमार्ण करवाया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण के लिए न्यूनतम स्तर की सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। वहीं विभाग द्वारा निर्धारित सामग्री की जगह मिटी डालकर मात्र खानापूर्ति की जा रही है। इस मामले को लेकर ग्रामिण उच्चधिकारियों द्वारा जांच करवाए जाने की बात कर रहे हैं। मामला जब मीडिया के पास पंहुचा तब जाकर अधिकारीयों ने जांच कर कार्रवाई की बात कही।
वहीं इस मामले को लेकर जब बीडीपीओ से जानकरी ली गई तो, न ही वह सडक बनाने की कुल राशि बता पाए और न ही इसकी गाईडलाईन के बारे में कोई जानकारी दे पाए।