रमजान के पवित्र महीने में एक बार फिर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली है। एकता की मिसाल देता सिखों का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें मुसलमान भाई इन सिख युवकों की प्रशंसा कर रहे हैं, जो दूसरे धर्म के होते हुए भी मुस्लिमों को रोजा रखने में मदद कर रहे है। यह वीडियो पाकिस्तान के इस्लामाबाद का हैं जहां सिखों ने रमज़ान मौके पर रोज़ा रखने वालों को इफ्तार बांटी। यह सिख नौजवान पंजाबी सिख संगत वालंटियर के हैं। सिख ऐसी कौम है, जोकि मानवता की मदद के लिए आगे रहते है।
रमज़ान मौके पर इफ्तार बांट कर सिखों ने इंसानियत की एक अलग मिसाल पेश की है। सिखों का ऐसा करना यह संदेश देता है कि हम सब एक हैं और हमें सभी को एकजुट होने की ज़रूरत है। जहां कभी आफ़त या कोई बड़ी मुसीबत आती है तो वहां सिख लंगर लगाते हैं। वह यह नहीं देखते कि वह कोई अलग धर्म का है, बल्कि मानवता की सेवा करना वह अपना धर्म समझते हैं।