पंचकूला,14जून। निजी कम्पनी स्किल डवलपमेंट कोंसिल आॅफ इंडिया अगले माह ही हरियाणा में ऐसी मुहिम शुरू करने जा रही है जिसके तहत युवाओं और महिलाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार दिए जाने के साथ-साथ स्वरोजगार के लिए तैयार किया जाएगा।
कम्पनी के सीईओ और पंचकूला के भाजपा विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने गुरूवार को पंचकूला में पत्रकारों से बातचीत में इस मुहिम का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि पहले तो कम्पनी मारूति सुजुकी के साथ मिलकर करीब सौ युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार दिलायेगी। इसके लिए ग्रेजुएट व इंजीनियरिंग डिप्लोमा होल्डर युवा आवेदन कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा महिलाओं को ई-रिक्शा संचालन और कम लागत के सेहत व सौन्दर्य सेलून चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये सेलून दो से तीन लाख रूपए की लागत से चलाए जायेंगे। यदि महिलाएं इतनी राशि भी नहीं जुटा पायेंगी तो उन्हें कर्ज दिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मुहिम के तहत इस साल दिसम्बर तक दस हजार तक लोगों को रोजगार से जोडा जायेगा।