सिरसा, 12 जून। नशे के खिलाफ अब न्यायपालिका मुहीम चलाने जा रही है। इस दिशा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओऱ से सिरसा में मेगा ड्राइव चलाई जाएगी। इस अभियान में समाजिक संस्थाओं, गांव के मोजिज लोग और युथ क्लब को जोड़ा जाएगा, साथ ही जागरूकता शिविर भी लगाए जायेंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन एवं डिस्ट्रिक्ट सेशन जज राम निवास भारती ने प्रेस वार्ता कर इस मुहीम की जानकारी दी।
डिस्ट्रिक्ट सेशन जज राम निवास भारती ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब के साथ सटा सिरसा का इलाका नशे से बुरी तरह प्रभावित है। उन्होंने बताया की सिरसा की जेल में बंद 15 प्रतिशत बंदी और कैदी एनडीपीएस के मामले में चल रहे है। इसी को देखते हुए अब जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नशे के खिलाफ एक ड्राइव चला रहे है। जिसके तहत सबसे पहले गांव स्तर पर जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया जायेगा।