12 जून(जितेंद्र मोंगा): उड़ीसा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल फतेहाबाद पहुंचे। जहां स्थानीय एम.एम कालेज में उनका नागरिक अभिनंदन किया गया। इस दौरान राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने अपने सम्बोधन में भौतिकवाद के युग में लोगों को पैसे की होड़ के पीछे अधिक न जाकर आध्यात्मिकता का सहारा लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा इससे तनाव से छुटकारा व मानसिक सन्तुष्टि मिलती है जोकि सबसे बड़ा धन है। उन्होंने इस बात को स्पष्ट करने के लिए सुनीता विलियम्स का उदाहरण दिया और कहा वो अंतरिक्ष में धार्मिक ग्रन्थ गीता को भी अपने साथ लेकर गयी थी। गीता को पढ़ने से उन्हें आत्मिक बल मिला था किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए प्राप्त आत्मबल का होना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि उड़ीसा के राज्यपाल के पद की शपथ ग्रहण करने के बाद उन्होंने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के उप कुलपतियों की बैठक ली, जिसमें उन्होंने शिक्षा का स्तर बढाने और ऊंचा करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ साथ वहां भी उन्होंने विद्यर्थियों के लिए आध्यात्मिकता को बढ़ाने के लिए जोर दिया है। हरियाणा के विश्वविद्यालयों में भी यह सुधार चल रहे हैं। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि सूर्य के समान चमकने के लिए सूर्य के समान जलना भी पड़ता है। इससे पूर्व एमएम कालेज में यंहा पहुंचने पर महामहिम राज्यकाल प्रोफेसर गणेशीलाल का सीडीएलयू के उपकुलपति प्रोफेसर विजय कायत, विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, भाजपा नेत्री सुनीता दुग्गल व कालेज के प्रिंसिपल गुरचरन दास ने स्वागत किया।