Sunday , 24 November 2024

पुलिस थाने का निरीक्षण करने पहुंची हरियाणा महिला आयोग की सदस्य सुमन बेदी

12 जून(जितेंद्र मोंगा): हरियाणा महिला आयोग की सदस्य सुमन बेदी आज फतेहाबाद में महिला थाना का निरीक्षण करने पहुंची। सुमन बेदी की ओर से महिला थाना का रिकॉर्ड का निरीक्षण किया गया और मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने फतेहाबाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर संतुष्टि जाहिर की। सुमन बेदी ने कहा कि महिला आयोग की टीम की तरफ से प्रदेश के करीब 10 जिलों का दौरा किया जा चुका है। लेकिन सबसे ज्यादा शिकायतें उन्हें हांसी और हिसार जिले में देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि हांसी और हिसार पुलिस महिलाओं की सुनवाई नहीं कर रही है, बल्कि जिन लोगों के खिलाफ महिलाओं की ओर से शिकायत की गई होती है पुलिसकर्मी उनका साथ देते हैं। ,सुमन बेदी ने कहा कि हांसी और हिसार की 90 फ़ीसदी महिलाओं ने पुलिस कर्मियों की मानसिकता पर सवाल खड़े किए है। जिसे बदलने के लिए महिला आयोग की ओर से सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।

 

 

 

आईएएस रानी नागर के मामले में सुमन बेदी ने कहा कि महिला आयोग रानी नागर के साथ खड़ा है, उन्होंने कहा कि महिला आयोग की ओर से जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है और इस मामले से जुड़े आसपास की महिलाओं को भी जांच में शामिल किया जाएगा। ताकि महिला आयोग इस मामले में सबूत जुटा सके और सख्त कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि अगर एक आईएएस महिला के साथ ऐसा हो रहा है तो आप महिलाओं के साथ कैसा सलूक हो सकता है। महिला पुलिसकर्मियों की कमी को लेकर उन्होंने कहा कि इसको लेकर उनके द्वारा सरकार को जनवरी माह मे ही सिफारिश कर दी गई थी और उन्हे उम्मीद है कि जल्द सरकार की ओर से महिला पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *