Monday , 7 April 2025

तीन बहनों के आपसी झगडे में दो ने लगाई नहर में छलांग

12 जून(नवल सिंह): दमकौरा रोड स्थित ईदगाह कालोनी की रहने वाली तीन बहनों के आपसी झगडे के बाद दो बहनों ने नहर में कूद कर अपनी जान दे दी। इस मामले में पुलिस ने दोनों लड़कियों के शवों को बरामद कर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जाँच कर रही है।

गौरतलब है कि दमकौरा रोड निवासी जयभगवान सैनी की तीनों बेटियां अकांक्षा, मनीषा व अनीषा में आपसी कहासुनी हो गई थी जिसके बाद तीनों नहर में कूदने के लिए चली गई थी। दो बहनों(अकांक्षा व मनीषा) ने तो नहर में छलाग लगा दी पर तीसरी बहन अनीषा डर के कारण घर वापिस आ गई थी। अनीषा ने ये पूरी घटना अपने पिता को बताई जब वो यूपी से घर वापिस लौटे। शनिवार दोपहर को अकांक्षा का शव दमकौरा के पास नहर से बरामद हुआ।

मामले की सुचना मिलते ही एएसआई शैजा, एएसआई पवन कुमार ने मामले में लडकी के पिता के ब्यान पर कार्यवाही के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया था। देर सांय पुलिस के पास सूचना आई कि संगम अस्पताल रोड पर एक लडकी का शव जा रहा है जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पंहुचकर शव को बाहर निकाला तो लडकी के परिजनों ने उसकी पहचान मनीषा के रूप में की। मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *