सिरसा, 8 जून। 1 जून से शुरू हुआ किसानों का आंदोलन अभी भी जारी है। आज धरने का आठवां दिन है। किसान स्वामीनॉथन आयोग की रिपोर्ट को लागु करने, आय बढाने व कर्जमुक्त की मांग सरकार से कर रहे है। किसानों ने आज आठवें दिन भी अपनी मांगों को लेकर सिरसा के गांव रुपावस में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए हवन यज्ञ किया ताकि सरकार को सद्बुद्धि आए और वो किसानों के हित के बारे में सोचे।
आज धरने पर किसानों के साथ उनकी बेटियों ने भी भाग लिया।
किसान नेता विकल पचार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि स्वामीनाथन आयोग , कर्जमुक्त व आय बढाने जैसी अनेक मांगों को लेकर आज हड़ताल का आठवां दिन है लेकिन आठ दिन बीत जाने के बाद भी पीएम मोदी ने किसानों के बारे में अपने मन की कोई बात नहीं की है। इसलिए आज देश भर में किसानों ने प्रधानमंत्री की सद्बुद्धि के लिए हवन किया है। अगले 2 दिन में भी अगर किसानो की मांगे पूरी नहीं की गई तो किसान मजबूर हो जायेगाऔर किसान संगठन एक बड़ा निर्णय लिया जा सकता ही जिसमे फसल उत्पादन बंद करदे केवल अपने लिए फसल बीजने का काम करें।