सिरसा, 7 जून। सिरसा के एस.एस.पी. हामिद अख्तर के नेतृत्व में आज नगर परिषद व यातायात थाना पुलिस ने शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। टीम ने शहर के कई बाजारों के अन्य हिस्सों में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाया। अतिक्रमण दस्ते ने कुछ जगह दुकानों के बाहर रखे सामान को जब्त कर लिया । एस.एस.पी. ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को निर्देश दिए कि भविष्य में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
एस.एस.पी. हामिद अख्तर ने बताया कि यह अभियान पूरे महीने चलाया जायेगा। ताकि लोगों में अतिक्रमण करने की आदत को बदला जा सके। उन्होंने कहा कि शुरुआत में सभी दुकानदारों से प्रशासन से सहयोग करने की अपील की जा रही यही और निर्देश दिए जा रहे है ताकि दूकानदार स्वंय ही अतिक्रमण हटा ले और भविष्य में सामान बाहर ना रखे और साथ ही गाड़ियों को पिली पट्टी के अंदर ही पार्क करे। उन्होंने बताया कि अगर उसके बाद जरूरत पड़ी तो अतिक्रमण करने वालों के खिलफ कार्रवाई की जाएगी।