सिरसा, 5 जून। पिछले 15 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण डाक कर्मचारियों की हड़ताल अब भी जारी है। सिरसा के मुख्य डाक घर के बाहर ग्रामीण डाक कर्मचारी पिछले 15 दिनों से धरने पर बैठे है। मंगलवार को ग्रामीण डाक कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार जब तक सातवे वेतन आयोग के लाभ उन्हें नहीं देती तब तक उनकी हड़ताल इसी तरह से जारी रहेगी।
दरअसल ग्रामीण डाक कर्मचारी सरकार द्वारा उन्हें सातवे वेतन आयोग के लाभ से बाहर किये जाने से खफा है और इसी के चलते वो पिछले 15 दिनों से हड़ताल पर है। डाक कर्मचारी जमनादास का कहना है कि सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही है और न ही उनकी मांगो को लेकर गंभीर है। उन्होंने कहा जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानती तब तक वो इसी तरह हड़ताल पर रहेंगे।