Sunday , 24 November 2024

युवकों पर हुए हमले के बाद फतेहाबाद में स्थिति तनावपूर्ण, पुलिसबल तैनात

2 जून (जितेंद्र मोंगा): फतेहाबाद शहर में पुरानी रंजिश के चलते आज सुबह सरे बाजार बाइक सवार दर्जनभर हमलावरों ने 2 युवकों पर चाकू और कांच की बोतलों से हमला कर खूनी खेल खेला। ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे कैद हो गया। इस हमले में एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

 

 

इस घटना के बाद शहर के वाल्मीकि चौक क्षेत्र में हिंसा शुरू गई और हथियारों से लैस दर्जनों युवकों ने हवाई फायरिंग की और मोहल्ले में खड़े बाइक व गाड़ियों शीशे तोड़ डाले। शहर में हुई फायरिंग व वाहनों में तोड़फोड़ की घटना के बाद इलाके में दहशत फ़ैल गई और स्थानीय लोगों ने दर के मारे अपनी दुकाने बन्द कर खुद को अपने अपने घरों में कैद कर लिया।

 

दिन दिहाड़े हुई इस हिंसात्मक घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी हेडक्वार्टर रविन्द्र तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को काबू करने के प्रयास किये। सुबह चाकूबाजी और उसके बाद फायरिंग और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी फरार हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचे हालात को काबू किया और सुरक्षा की दृष्टि से इलाके में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।

 

जानकारी के अनुसार सुबह कुलदीप नाम का एक युवक बाइक पर अपने एक साथी के साथ सन्याय आश्रम रोड से होते हुए अपने घर जा रहा था। सन्यास आश्रम रोड पर कुलदीप के पीछे ही करीब आधा दर्जन बाइकों पर दर्जनभर युवक चाकुओं और कांच की बोतलों से लैस होकर आए। आरोप है कि युवक कुलदीप और उसके साथी को बाइक से टक्कर मारकर पहले गिराया गया और फिर मौके से भागते हुए युवक व उसके साथी पर चाकू और कांच की बोतलों से हमला किया गया। युवक को सरेबाज़ार दौड़ाते हुए हमला कर घायल करने के बाद हमलावर मौके से भाग गए। वहीं चाकू के हमले से घायल युवक कुलदीप को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। कुलदीप पर हमले की घटना के कुछ देर बाद वाल्मीकि चौक एरिया में फायरिंग और तोड़फोड़ करके हिंसा किये जाने की घटना हुई।

 

 

फिलहाल मौके पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं और पुलिस हालात को काबू में कर स्थिति पर नजर बनाए हुए है। डीएसपी रविन्द्र तोमर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हालात काबू में कर लिए गए हैं और 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की 3 टीमें छापेमारी कर रही हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *