Sunday , 24 November 2024

पूर्व मंत्री निर्मल सिंह की बेटी ने सरकार पर किए सवाल खड़े

यमुनानगर, 31 मई। यमुनानगर के कस्बा खिजराबाद के गांव बेलगढ में जिस रास्ते को लेकर पूर्व मंत्री निर्मल सिंह पर फायरिंग के आरोप लगे थे और उन्हें इरादा कत्ल और लूटपाट के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था आज उसी रास्ते पर दीवार बनाई जा रही है। क्योंकि निर्मल सिंह ने इस जगह पर अपना हक जताते हुए कोर्ट में कागजात पेश किए थे और जमानत मिलने के बाद निर्मल सिंह ने कांग्रेसियों के साथ मिलकर पहले तो लघु सचिवालय में धरना दिया था और अब उसी जगह पर दीवार बनाकर वहा कमरे तैयार करने की बात कह रहे है। हालाकि कांग्रेसियों ने वहा टेंट लगाकर धरना देना शुरू कर दिया है। ऐसे में निर्मल सिंह ने इस इलाके में कई जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगवा दिए है जोकि उनकी जमीन की दिन रात देख रेख करेंगे।

 

 

 

हालाकि कांग्रेसियों के इस धरने को लेकर अवैध माइनिंग करने वालों की सांसे फूल रही हैं। लेकिन हैरानी इस बात की है कि जिस पुलिस ने आनन फानन में निर्मल सिंह के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। वही पुलिस दल बल के साथ निर्मल सिंह के धरने और दीवार वाली जगह सुरक्षा देने के लिए खडी रही। जबकि इस पूरे मामले में निर्मल सिंह की बेटी सरकार पर सवाल खडे करती नजर आई। उनका कहना है कि पहले भी कहा था कि जमीन उनकी है और वह इसे रास्ता नही बनने देंगे। लेकिन तब उनकी किसी ने नही सुनी और उनके पापा को पुलिस ने जेल भेज दिया हालाकि उन्हें न्यायपालिका पर भरोसा था और उसी भरोसे से आज सब कुछ हो भी रहा है हालाकि निर्मल सिंह के नेतत्व में इस धरने पर निर्मल सिंह स्वयं बैठे नजर नही आए क्योंकि उन्हें किसी काम के चलते बाहर जाना पड गया था लेकिन उनके गैर मौजूदगी में भी धरना जोरशोर से जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *