Friday , 20 September 2024

डायरेक्ट सेलिंग के नाम पर लोगों को ठगने वाली कंपनियों पर कसा शिकंजा

30 मई(जितेंद्र मोंगा):फतेहाबाद पुलिस के द्वारा डायरेक्ट सेलिंग के नाम पर लोगों को ठगने के मामले में कंपनियों पर जब शिकंजा कसा, तो उसके बाद कंपनी संचालकों में भगदड़ मच गई । पुलिस प्रशासन द्वारा कंपनी संचालकों को निर्देश दिए गए थे कि वह अपने कंपनी संबंधी दस्तावेजों को पुलिस के पास जमा करवाएं, ताकि उनकी जांच की जा सके। जिसके बाद आज ”मिंट कंपनी” की ओर से अपने दस्तावेज पुलिस प्रबंधन को सौपे गए , पुलिस ने यह दस्तावेज एडीए को सौपें दिए, ताकि उनकी जांच की जा सके। मीडिया से बातचीत में मिंट कंपनी के प्रबंधकों ने बताया कि उनकी कंपनी स्टार्टअप इंडिया के तहत रजिस्टर्ड है और लोगों को अच्छे कपड़े मुहैया करवाने का काम कर रही है। जो कि लीक से हटकर है। कंपनी का दावा है कि पुलिस प्रबंधन अपनी जांच करें। उन्होने कहा कि उनकी कंपनी के कई प्रोडेक्ट है और वह डायरेक्ट सेलिंग का काम करते है। जिससे वह सीधे उपभोक्तओं से जुड रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *