पंचकूला, 30 मई। पंचकूला में HCS अधिकारी रीगन कुमार द्वारा महिला कर्मी के साथ किए छेड़छाड़ मामले को 24 घंटे बीतने के बावजूद अभी तक पीड़िता की शिकायत पर पुलिस में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। एक तरफ तो सरकार बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ की बात करती है और वहीं दूसरी तरफ बेटी के साथ हुए छेड़छाड़ का मामला अभी तक पुलिस ने दर्ज नहीं किया। पुलिस ने देर रात तक पूछताछ के बाद भी इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की और न ही एचसीएस अफसर का अब तक कोई मेडिकल ही करवाया गया। इतना ही नहीं आला अधिकारी इस मामले को रफा दफा करने में जुटे हैं।
बता दें, वारदात के वक्त एचसीएस अधिकारी शराब के नशे में धुत था।
एचसीएस अधिकारी द्वारा छेड़छाड़ के मामले में महिला पुलिस थाना द्वारा कार्यवाही न किये जाने पर पीड़ता आज डीजीपी हरियाणा बीएस संधू से मिलने उनके कार्यालय पहुंची।
वहीं दूसरी तरफ राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने उत्कर्ष केंद्र में युवती से हुई छेड़छाड़ के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए इस मामले में कार्यवाही किए जाने की बात कही और साथ ही स्पष्ट किया कि मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में हैं। उन्होंने साफ़ किया कि दोषी जितना मर्जी बड़ा हो कार्यवाही जरूर होगी।
।