गुरुग्राम, 29 मई। दसवी की परिक्षा में 499 अंक हासिल कर आल इंडिया टाप करने वाले प्रखर का सपना एक बेहतर इजीनियर बनाना है। दसवी कक्षा में स्कूल का नाम रोशन करने वाले प्रखर की माने तो वह रोजना दो घंटे पढाई किया करता था। उसके परिवार ने भी कभी उस पर दबाब नहीं डाला और हमेशा ही उसे एनक्रेज किया कि वह पढाई के साथ-साथ खेल पर भी पीछे नहीं रहे। वह सुबह उठने के बाद पढाई के साथ ही खेलने के लिए निकल जाता था। इस सब में उसके दोस्तों का भी पूरा सहयोग रहा है। साथ बैठ कर पढ़ाई करने से ही उसके अच्छे नम्बर आए है। प्रखर की माॅ की माने तो उनके बेटे ने स्कूल के साथ-साथ परिवार का भी नाम रोशन किया है। अपने बेट की इस कामयाबी से वह बेहद खुश है।