यमुनानगर, 29 मई। यमुनानगर में अवैध माइनिग को लेकर कांग्रेस नेे मोर्चा खोल दिया है और ऐसे में आज पूर्व मंत्री निर्मल सिंह के नेतृत्व में सैकडो कांग्रेसी कार्याकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर भडास निकालते हुए प्रदर्शन किया और लघु सचिवालय में ज्ञापन देने के लिए पहुंचे। इस दौरान जिला उपायुक्त के अपने कार्यालय से बाहर न आने पर निर्मल सिंह कार्यकर्ताओं सहित वहीँ बैठ गए जिसके बाद उन्होंने जिला उपायुक्त के आने पर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
बता दे, निर्मल सिंह पहले भी विधानसभा अध्यक्ष को आढे हाथों ले चुके है और अब वह अवैध माइनिंग को लेकर पूर जोर विरोध करते हुए नजर आने लगे हैं। इस दौरान निर्मल सिंह के नेतृत्व में सैकडों कांग्रेसी कार्याकर्ता व कई पूर्व विधायक व मंत्री मौके पर पहुंचे, जिन्होंने मौजूदा सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए अवैध माइनिग को लेकर सरकार पर उंगली उठाई।
निर्मल सिंह कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ जिला उपायुक्त को ज्ञापन देने के लिए उनके कार्यालय में पहुंचे। काफी देर तक कांग्रेसी नारेबाजी करते रहे लेकिन किसी ने भी उनकी सुध नही ली। लिहाजा बाद में एडीसी बाहर आए लेकिन उन्हें कांग्रेसी कार्याकर्ताओ ने ज्ञापन देने से साफ मना कर दिया। ऐसे में जब जिला उपायुक्त अपने कार्यालय से बाहर नही आते दिखाई दिए तो निर्मल सिंह वहीँ जमीन पर बैठ गए और ऐसे में सरकार के खिलाफ जमकर भडास निकालना शुरू कर दिया। बाद में जब जिला उपायुक्त बाहर आए तो उन्हें निर्मल सिंह ने ज्ञापन देते समय यह साफ कर दिया कि अगर प्रशासन ने उनके इलाके से अवैध माइनिग पर रोक नही लगाई तो वह फिर से अवैध माइनिग को रोकने के लिए स्वयं मजबूर हो जाएंगे। जबकि निर्मल सिंह ने बातचीत के दौरान यह साफ कर दिया कि वह अपने जमीन पर माइनिग को नही होने देंगे और ऐसे में भले ही उन्हें प्रदर्शन करने पडे या फिर सड़कों पर उतरना पडे।