नई दिल्ली,29 मई। सीबीएसई बोर्ड 10वीं क्लास के नतीजों का ऐलान 29 मई मंगलवार को कर दिया गया है। अपना रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा आप गूगल पर भी सर्च करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 5 मार्च से शुरू हुई थी। ये परीक्षा 4 अप्रैल को खत्म हुई थी।
सीबीएसई बोर्ड की दसवीं क्लास की परीक्षा 5 मार्च से शुरू हुई थी. ये परीक्षा 4 अप्रैल को खत्म हुई थी। इस साल 16.38 लाख स्टूडेंट्स ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा दी थी। इसमें से 9,67,325 लाख लड़के कैंडिडेट और 6,71,103 लड़कियां कैंडिडेट ने ये परीक्षा दी थी। देशभर के 4453 सेंटर्स में ये परीक्षा आयोजित की गई थी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सेक्रोटरी अनिल स्वरूप ने ट्वीट कर रिजल्ट जारी होने के दिन और समय का ऐलान किया।