चंडीगढ़ 24 मई। हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस 26 मई को विश्वासघात दिवस मनायेगी। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अर्थी निकालकर अंतिम संस्कार किया जाएगा और इसके बाद महिला नेता मुंडन करवाएंगी। मोदी सरकार 26 मई को चार साल पूरे कर रही है और इस सरकार पर चुनावी वायदे पूरे न करने का आरोप लगाते कांग्रेस विश्वासघात दिवस मनाने जा रही है।
विश्वासघात दिवस मनाने के सिलसिले में गुरूवार को यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में महिला कांग्रेस की बैठक प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रा चौहान की अध्यक्षता में हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि बैलगाड़ी पर मोदी की शव यात्रा निकाली जाएगी। महिला कांग्रेस की सदस्य मुंडन करवायेंगी।
सुमित्रा चौहान ने बताया कि चार साल पूरे होने तक मोदी सरकार ने एक भी चुनावी वायदा पूरा नहीं किया है। पैट्रोल, डीजल एवं गैस के दाम बढने से आम आदमी परेशान है महिलाएं रसोई का सामान महंगा होने से परेशान है। दाल-सब्जी महंगी हो गई हैं और महिलाओं व बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं है। अपने बच्चों को नौकरियां ना मिलने के कारण घर का खर्च ना चलने से भी महिलाएं परेशान है। परंतु मोदी जश्न मना रहे हैं।
हरियाणा महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपप्रधान रंजीता मेहता ने कहा कि हर मुद्दे पर मन की बात करने वाला प्रधानमंत्री आज बेटियों के साथ हो रहे दुष्कर्म, गैंगरेप व हत्या की वारदातों पर मौन क्यों हैं ? ऐसा लगता है कि महिला सुरक्षा मोदी जी के एजेंडे में ही नहीं है । भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बेटी बचाओ का जो नारा दिया है वह नारा ना होकर चेतावनी लगता है कि अगर अपनी बेटियों को बचा सकते हो तो बचा लो। ऐसा क्यों है कि बलात्कारियों को किसी का भय नहीं है।