Saturday , 5 April 2025

‘बॉन ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज़’ ने अपनी ‘होल ग्रेन प्रोडक्ट’ रेंज का किया उद्घाटन

चंडीगढ़, 22 मई। एफएमसीजी उद्योग के दिग्गज ‘बॉन ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज़’ ने अपनी ‘होल ग्रेन प्रोडक्ट’ रेंज का उद्घाटन किया है, जो भारतीय उपभोक्ताओं को नाश्ते के ढेरों स्वादिष्ट और मज़ेदार विकल्प उपलब्ध कराएगी। ‘ला अमेरिकना गॉरमे’ के नाम से पेश की गई नई प्रीमियम उत्पाद श्रृंखला में बेहतरीन उत्पादों की व्यापक रेंज शामिल है। जैसे व्हीट ब्रैन बर्गन ब्रेड, होल व्हीट ब्रैन पाव, गार्लिक एण्ड मल्टीग्रेन फुटटलोंग्स, ब्रैन ब्रेड, हनी ओट ब्रेड, गार्लिक ऑरीगेनो ब्रेड और ऐगलैस लैमन, बटरस्कॉच एवं चोको वनीला केक आदि।

आज के उपभेाक्ताओं को ध्यान में रखते हुए इस रेंज में कोई प्रीजऱवेटिव्स शामिल नहीं किए गए हैं। इसके उत्पादों में मौजूद होलग्रेन कार्बोहाइड्रेट- सेहतमंद कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, एंटीऑक्सीडेन्ट, ज़रूरी विटामिन और खनिजों का बेहतरीन संयोजन हैं। इन उत्पादों में मौजूद स्वादिष्ट अवयव आपको अनूठे स्वाद का बेहतरीन अनुभव प्रदान करेंगे।

गॉरमेट एक ऐसी अवधारणा है जो बेहतरीन भोजन एवं पेय पदार्थों एवं स्वादिष्ट व्यंजनों (फाईन फूड एवं ड्रिंक या हॉट कुज़ीन) से ताल्लुक़ रखती है, यह स्वादिष्ट, संतुलित एवं आकर्षक भोजन से जुड़ी है। आजकल लोगों की बढ़ती आय, स्वादिष्ट व्यंजनों के प्रति बढ़ते आकर्षण तथा स्वास्थ्य और सेहत के प्रति बढ़ती जागरुकता के चलते इस तरह से खाद्य उत्पादों की मांग तेज़ी से बढ रही है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *