Friday , 20 September 2024

भारी संख्या में शिक्षकों ने सरकार और अफसरों के खिलाफ प्रकट किया आक्रोश

चंडीगढ़, 22 मई। हरियाणा प्रदेश के सभी कालेजों और युनिवर्सिटियों के शिक्षकों का प्रतिनिधित्व कर रहे हरियाणा फैडरेशन आफ युनिवर्सिटी एंड कालेज टीचर्ज आर्गेनाईजेशनज़ HFUCTO के बैनर तले आज पंचकूला शिक्षा सदन पर भारी संख्या में शिक्षकों ने सरकार और अफसरों के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया।

सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को कालेज और युनिवर्सिटी शिक्षकों के लिए लागू करने और पिछले वेतनमान की विसंगतियों को दूर करने की मांग के साथ,पी एच डी/ एम फिल की बिना नेट की शर्त के अग्रिम वेतन-वृद्धि , पुरानी पैन्शन स्कीम बहाल करने,एडिड कालेजों के स्टाफ को मैडिकल सुविधा देने, कालेजों में प्रोफेसर का पद सृजित करना,सैल्फ फाइनेंस शिक्षकों को बजटिड करना, कालेज शिक्षकों को युनिवर्सिटी शिक्षकों की तरह समयवद्ध पदोन्नति देने आदि मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने खालसा कॉलेज यमुनानगर के निलंबित दो शिक्षकों की बहाली के आदेश जल्दी जारी करने की मांग की गई।
धरने के बाद के बाद भारी संख्या में शिक्षकों ने रैली निकाली और उच्चतर शिक्षा निदेशालय पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *