हिमाचल प्रदेश की यात्रा पर आए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज सोलन की डॉक्टर यशवंत सिंह परमार यूनिवर्सिटी नौणी पहुंचे, जहां उन्होंने 9 छात्रों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया, विद्यार्थियों की मानें तो यह पल उनके जीवन के स्वर्णिम पलों में से एक है क्योंकि एक तरफ उनकी पढ़ाई आज पूरी हो गई तो वहीं राष्ट्रपति के हाथों मैडल और डिग्रियां प्राप्त करने का सौभाग्य मिला।
आपको बता दें कि आज दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदकों के अलावा 462 विद्यार्थियों को डिग्रियां भी दी गईं। इस मौके पर सभी विद्यार्थी बेहद खुश नजर आए, इस दौरान राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल, सामाजिक न्याय मंत्री राजीव सहजल और सांसद वीरेंद्र कश्यप मौजूद रहे।