रजिस्ट्रार जनरल ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश हेमंत गुप्ता के निर्देश पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के विमर्श के बाद कार्ययोजना बनाई गई है। पिछले साल भी इसी तरह की कार्ययोजना बनाई गई थी, जिसके बेहतर परिणाम सामने आए थे। लिहाजा, उसी उत्साह के साथ इस साल भी लंबित क्रिमिनल अपीलों की संख्या घटाए जाने की दिशा में संकल्प लिया गया है।
रजिस्ट्रार जनरल मोहम्मद फहीम अनवर ने बताया कि 21 मई से 25 मई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश का पहला सप्ताह लंबित मुकदमों का बोझ कम करने के नाम होगा। इस दौरान क्रिमिनल अपील सुनवाई के लिए लिस्टेड की जाएंगी। जो वकील अपना केस लिस्टेड होने के बावजूद सुनवाई बढ़ाने के लिए लिखित अनुरोध करेंगे, उनके केस की सुनवाई की तारीख आगे बढ़ा दी जाएगी।