चंडीगढ़, 16 मई। रिटायर्ड जस्टिस मेहताब गिल कमीशन ने आज अपनी सातवीं रिपोर्ट मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह को सौंपी। जस्टिस मेहताब गिल कमीशन अकाली-भाजपा राज्यों के दौरान झूठे केसों के दर्ज कराने के मामले में जांच कर रहे हैं। इस रिपोर्ट में कुछ FIR कैंसिल करने, कुछ दोषी पुलिस मुलाजिमों पर मामला दर्ज करने और 21 केसों में मुआवजा देने की सिफारिश की गई है जबकि 158 शिकायतें झूठी पाई गई है।