Friday , 20 September 2024

BJP पार्टी विधायकों को दे रही 100-100 करोड़ रुपये का लालच – कुमारस्‍वामी

बेंगलुरु,16 मई : कर्नाटक में जारी सियासी गहमागहमी और सरकार गठन के लिए सभी राजनीतिक दलों की ओर से की जा रही कोशिशों के बीच जेडीएस नेता एचडी कुमारस्‍वामी ने चौंकाने वाला दावा किया है। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में 104 सीटों पर जीत हासिल करने वाली बीजेपी अब जेडीएस विधायकों की खरीद-फरोख्‍त पर उतर आई है और इसके लिए उन्‍हें 100-100 करोड़ रुपये तक का लालच दिया जा रहा है।कुमारस्‍वामी ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर यह सनसनीखेज आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा, ‘जेडीएस के एक-एक विधायक को 100-100 करोड़ रुपये का ऑफर दिया जा रहा है। आखिर कहां से यह पैसा आ रहा है?’

जेडीएस नेता ने कहा, ‘वे (बीजेपी) खुद को गरीब लोगों का सेवक बताते हैं और आज इतनी बड़ी रकम ऑफर कर रहे हैं? आखिर इनकम टैक्‍स अधिकारी कहां हैं?’

 

जेडीएस नेता का यह बयान ऐसी चर्चाओं के बीच आया है कि बहुमत के जादुई आंकड़े से कुछ ही दूर बीजेपी अन्‍य पार्टियों के कई विधायकों के संपर्क में है और अपने लिए समर्थन जुटाने की कोशिश कर रही है।इस बीच, ऐसी रिपोर्ट्स भी आई कि जेडीएस और कांग्रेस के कई विधायक पार्टी विधायक दल की बुधवार को हुई बैठकों में शामिल नहीं हुए। दोनों पार्टियों में ऐसे विधायकों की संख्‍या 14 बताई गई है।राज्‍य में सरकार गठन के लिए 112 सीटों की जरूरत है और बीजेपी के पास यह आंकड़ा नहीं है। सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बावजूद उसे सरकार बनाने के लिए और आठ विधायकों की जरूरत है। एक निर्दलीय विधायक ने बीजेपी को समर्थन देने की बात कही है, फिर भी उसे सात और सीटों की जरूरत है।वहीं, कांग्रेस (78) और जेडीएस (38) की कुल सीट संख्‍या मिलाकर 116 हो जाती है और इसी आधार पर वे भी साथ मिलकर सरकार गठन की बातें कह रहे हैं। हालांकि दोनों पार्टियों की विधायक दल की बैठकों में कई विधायकों के नहीं पहुंचने के बाद कई तरह की राजनीतिक कयासबाजियों को बल मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *