अम्बाला, 15 मई। जहां एक तरफ देश के प्रधानमंत्री ‘स्वच्छ भारत’ की बात करते हैं वहीं हरियाणा का एक गांव ऐसा भी है जहां के लोग अपने गांव को स्वच्छ बनाने में जुटे हैं और कई बार उसके लिए उच्च रुतबे के लोगों से भी इसके लिए गुहार लगा चुके है। लेकिन विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक ने ग्रामीणों की गुहार को नजर अंदाज कर दिया हैं। आलम ये है कि गांव के कई बच्चे संदिग्ध बीमारी से परेशान हैं इतना ही नहीं बच्चों की हालत को देखते हुए कईयों को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया है। बावजूद इसके प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही।
मामला अम्बाला सिटी विधान सभा के काकडु गांव का है जहां पर गांव का ही एक व्यक्ति संदिग्ध केमिकल गांव के नालों में डाल रहा है जिसके कारण गांव में बीमारी फैलती जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही इस ओर ध्यान नहीं दिया गया और आरोपी के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो आने वाले समय में ये बीमारी महामारी का रूप ले सकती है। एक वीडियो में गाँव में गन्दा केमिकल डालते साफ़ दिखाई दे रहा है वो भी रात के अँधेरे में। ग्रामीणों की प्रशासन से मांग है कि इस आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए ताकि गांव में फ़ैल रही बीमारी पर रोक लगे।