Sunday , 24 November 2024

सफाई कर्मचारियों से बातचीत कर शीघ्र होगा समाधान: कर्णदेव कम्बोज

जींद, 14 मई(रोहताश भोला): खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कम्बोज सोमवार को कंडेला गाव में स्थित गंगापुत्र आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यकर्म में विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यकर्म प्रस्तुत किया। कार्यकर्म के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कर्णदेव कम्बोज ने हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों के बारे में बात करते हुए कहा कि लोकतंत्र में अपनी मांग रखने का सबको अधिकार है। उन्होंने कहा कि मामला सरकार के संज्ञान में है और जल्द ही बातचीत से समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। वहीं विपक्ष द्वारा सीएम के दौरे को लेकर उठाए जा रहे सवालों को गलत साबित करते हुए कर्णदेव कम्बोज ने कहा कि अनेकों MOU साइन होंगें। इजराइल तकनीक के जरिये हरियाणा के गंदे पानी के तालाबो को सिंचाई के लिए प्रयोग किया  जाएगा।
एसवाईएल मुद्दे को लेकर कर्णदेव कम्बोज बोले की इस मामले को लेकर इनेलो केवल अपना वजूद बचाने के लिए राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि जब हरियाणा में इनेलो की सरकार थी और पंजाब में इनके पगड़ी बदल भाई प्रकाश सिंह बादल की सरकार थी तब इनेलों क्यों एसवाईएल का पानी नहीं लेकर आई। उन्होने इनलो और बसपा का गठबंधन को दो अलग अलग विचार धाराओं का गठबंधन बताते हुए जो बेमेल कहा जोकि पहले भी हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *