अम्बाला, 14 मई(राजकुमार शर्मा): सदर बाजार में हर सोमवार छुट्टी वाले दिन लगने वाली मंडे मार्किट को लेकर फड़ी लगाने वालों ने जबरदस्त हंगामा किया। केंट सदर थाना प्रभारी व निगम प्रशासन के संयुक्त आयुक्त मौके पर प्रदर्शन कर रहे फड़ी वालों को समझाने के लिए पहुंचे जहाँ पहले से ही मौजूद इनेलो नेता ओंकार सिंह व निगम जॉइंट कमिशनर में तीखी झड़प हो गई। जॉइंट कमिश्नर ने सदर बाजार में फड़ी ना लगाए जाने की बात कही उनका कहना है कि मंडे मार्केट के लिए प्रशासन ने गांधी ग्राउंड निर्धारित किया है। फड़ी वालों का आरोप है कि दुकानदारों को इससे कोई भी दिक्कत नहीं है लेकिन कुछ लोग राजनीतिक कारणों से इस मार्केट को यहां लगने नहीं दे रहे हैं।
बात दे प्रशासन ने अंबाला कैंट के मुख्य बाजारों में वर्षों से लगने वाली मंडे मार्केट को हटाकर अंबाला कैंट के गांधी मैदान में शिफ्ट कर दिया है क्योंकि इस मार्केट से बाजारों की ट्रैफिक व्यवस्था पर भारी असर पड़ रहा था। जिस कारण स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस एवं जिला प्रशासन से इस फड़ी मार्केट को हटाकर किसी अन्य जगह शिफ्ट करने मांग की थी। बाजार एसोसिएशन की लगातार बढ़ती मांग को देख कर जिला प्रशासन ने आखिर इस मार्केट को पिछले 3 हफ्तों से गांधी ग्राउंड में शिफ्ट कर दिया था। वहीँ पिछले 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण गांधी मैदान में पानी भरने और कीचड़ होने के चलते आज मंडे मार्केट लगाने वाले दुकानदारों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया और उन्होंने सदर बाजार चौक के बीच जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।