Sunday , 10 November 2024

कैप्टेन अमरिंदर सिंह कर रहे बदला खोरी राजनीति: खैहरा

चंडीगढ़, 11 मई। परमिंदर बाजवा की गिरफ्तारी के मामले में आम आदमी पार्टी के नेता सुखपाल खैहरा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को घेरते हुए कहा कैप्टेन अमरिंदर सिंह बदला खोरी की राजनीति कर रहे हैं। जिस समय परमिंदर सिंह ने उनकी पाकिस्तानी दोस्त अरुषा पर टिप्पणी की थी वे उसी समय समझ गए थे कि परमिंदर बाजवा पर कहर टूटने वाला है। खैहरा ने कहा अब उसे धारा 311 के तहत सस्पेंड भी कर दिया जाएगा। खैहरा ने परमिंदर बाजवा की गिरफ्तारी राजनीति करार दिया।

खैहरा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि शाहकोट से कांग्रेसी उम्मीदवार लाडी का नामांकन पत्र दाखिल करते समय पुलिस तथा स्वयं मुख्यमंत्री के मौजूद होने के बावजूद गैर जमानती वारंट के तहत लाडी को गिरफ्तार नहीं किया गया। इससे ज्यादा मजाक चुनाव आयोग के साथ और क्या हो सकता है। खेहरा ने कहा कि यह एक मुख्यमंत्री की तरफ से अपने पुलिस प्रशासन को एक संकेत है कि कांग्रेस नेताओं के विरुद्ध किसी को भी बोलने नहीं दिया जाएगा । इसी बात को लेकर परमिंदर बाजवा पर कार्यवाही की गई है।

लाडी शेरोवालीया द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में शाहकोट से नामांकन पत्र में अपनी FIR के बारे में जानकारी ना देने पर खेहरा ने कहा कि अब देखने वाली बात यह है कि इलेक्शन कमीशन उनका नामांकन रद्द करता है या मुख्यमंत्री के प्रभाव से ऐसा कुछ नहीं होता। खेहरा ने कहा कि यह एक मुख्यमंत्री की तरफ से अपने पुलिस प्रशासन को एक संकेत है कि कांग्रेस नेताओं के विरुद्ध किसी को भी बोलने नहीं दिया जाएगा। इसी बात को लेकर परमिंदर बाजवा पर कार्यवाही की गई है।

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के 10वीं की परीक्षा से 27000 विद्यार्थी के पंजाबी विषय में फेल होने पर भी खैहरा बोले पहले बच्चों को पंजाबी सही ढंग से सिखा दें उसके बाद चीनी भाषा सिखाने की कवायद शुरू करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *