जिला प्रदेश का पहला ऐसा जिला बन गया है जिसमे प्राइवेट स्कूलों का निर्धारित सरकारी गाइडलाइन के अनुसार डाटाबेस अब एक क्लिक पर प्रशासन व अभिभावक के पास उपलब्ध होगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने ‘विद्यालय दर्पण वेब पोर्टल लांच किया है। डीसी डॉ. हरदीप सिंह ने प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन और जिलाधिकारियों की बैठक में इस विद्यालय दर्पण वेब पोर्टल का उद्घाटन किया।
डीसी ने बताया कि यह वेब पोर्टल प्राइवेट विद्यालय के सभी पैरामीटर का रिकॉर्ड पब्लिक डोमेन में उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने अभिभावकों, स्कूलों और प्रशासन के काम में सरलीकरण और एक मजबूत डाटाबेस तैयार करने की दिशा में इस वेब पोर्टल को बनाया है। यह वेब पोर्टल जिला स्तर पर पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जा रहा है। जोकि फतेहाबाद जिला प्रदेश का पहला है। उन्होंने सभी प्राइवेट स्कूलों से कहा कि वे इस वेब पोर्टल पर प्रत्येक तीन माह बाद डाटाबेस अपडेट करें। डाटाबेस अपडेट करने के बाद अपना फीडबैक भी जरूर दें। उन्होंने कहा कि अभी वेब पोर्टल शुरूआती तौर पर शुरू किया गया है, अगर इसमें किसी प्रकार के परिवर्तन की गुंजाइश रहती है तो एसोसिएशन अपना सुझाव प्रशासन को दे सकती है। इस प्रोजेक्ट के सफल हो जाने पर सरकार से प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूलों में लागू करने का अनुरोध किया जाएगा।