रेवाड़ी, 10 मई। दिन दिहाड़े हुई लाखों की लूट का एक मामला सामने आया है लुटेरों ने पहले उस जगह की जाँच पड़ताल की और फिर मौका पाते ही लाखों की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना रेवाड़ी के सैक्टर-4 में भारत फाइनेंस के नाम से चल रहे ऑफिस की हैं। जहाँ लूट की मंशा से आए 3 लुटेरों ने पहले तो लोन के बारे में पूछताछ की और वहां से चले गए। जैसे ही स्टाफ के लोग फिल्ड में चले गए तो 15 मिनट बाद तीनों युवक फिर वहां आए और ऑफिस में बैठे राजेन्द्र नाम के कर्मचारी से 90 हजार रुपये लोन की बात की। राजेन्द्र के मना करने पर उनमे से दो युवक पानी पीने के लिये बाहर आ गए और तीसरे ने मौका पाकर कर्मचारी की कनपटी पर पिस्टल रख उससे तिजोरी की चाबी मांगी और देखते ही देखते युवक ने तिजौरी में रखे 16 लाख 36 हजार रुपए निकाल लिये और कर्मचारी को बंधक बनाकर तीनों रफू चक्कर हो गए।
राजेंद्र ने जैसे तैसे अपने आपको खुलवाकर पुलिस व स्टाफ को सूचित किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ डीएसपी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शक के आधार पर राजेन्द्र को हिरासत में ले लिया है तथा उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वहीं आरोपियों की धरपकड़ के लिये शहर में नाकेबंदी कर टीमें लगा दी गई हैं। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।