भारतीय बैंक संघ के सैलरी में बढोतरी की मांग को लेकर पंजाब नेशनल बैंक कर्मचारियों ने नारेबाजी की और 48 घंटे का अल्टीमेटम देते वेतन वृद्धि अधिक न होने पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी। जिसकी जिम्मेवारी (यूएफबीयू) की होगी। बैंक कर्मचरियों का कहना है सरकार उनके वेतन में 2 फीसदी की बढ़ोत्तरी करके उनके साथ मजाक कर रही है। बैंक कर्मचारियों ने सैलेरी में हुई 2 फीसदी की बढ़ोत्तरी के ऑफर को खारिज करते है हुए हड़ताल पर जाने की बात कही।
बैंक मैनेजर ठाकुर दास ने बताया कि संयुक्त मंच (यूएफबीयू) ने बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन पुनरीक्षण की लंबित मांग को लेकर हमने प्रदर्शन किया है। हमारी मांग है वृद्धि अधिक की जाये नहीं तो हम हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होंगे”,