भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के रोड शो पर की गई टिप्पणी की खट्टर रोडशो के जरिये अपनी लिए जमीन तलाश रहे है पर शिक्षा मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया कि मनोहर लाल खट्टर पूरे प्रदेश के मुख्यमंत्री है सारा प्रदेश उनकी जमीन है। विज ने कहा हुड्डा को लोगों ने प्रदेश से उखाड़ कर फेंक दिया तो उनको क्या तकलीफ है। वहीं हुड्डा द्वारा कहे गए इस कथन पर कि खट्टर को सपने में वे ही दीखते हैं पर विज ने हुड्डा को आड़े हाथों लेते हुए कहा खट्टर को हुड्डा सपने में नज़र नहीं आते बल्कि हुड्डा प्रदेश में बहुत से लोगों को नज़र आते है वो भी जेल में खड़े हुए।
कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान 2019 में बहुमत मिलने पर वे प्रधानमंत्री बनने को तैयार है इस ब्यान पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने तंज कस्ते हुए कहा कि राहुल गांधी धरातल से नावाकिफ व्यक्ति है सारे देश से कांग्रेस हार चुकी है केवल दो प्रदेशों में उनकी सरकार रह गई है अगर दो प्रदेशों की सरकार के आधार पर वे देश के प्रधानमंत्री बनने की सोच रहे तो उनसे ज्यादा नावाकिफ व्यक्ति कोई और हो नहीं सकता। वही नरेंद्र मोदी द्वारा अपने ब्यान में कहा है कि कांग्रेस की हार का जिम्मा राहुल के सर है इस पर विज ने कहा कि नरेंद्र मोदी जो कहते है वो सब सच्चाई कहते है कांग्रेस के हार का जिम्मा राहुल के सर पर है हार का ठीकरा ना फूटे इसलिए कांग्रेस ने सोनिया गांधी व् मनमोहन सिंह को वहां परे चुनाव प्रचार पर ताकी हार की जिम्मेवारी सांझी रहे।