हाल ही में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से सिविल इंजीनियर पद के लिए आयोजित परीक्षा में ब्राह्मण समाज के प्रति की गई टिप्पणी को लेकर बुधवार को तोशाम क्षेत्र के ब्राह्मण समाज सहित अनेक संगठनों और करीबन सर्व समाज के 36 बिरादरी के गणमान्य व्यक्ति सुरेंद्र सिंह चौक पर एकत्रित हुए तथा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के प्रश्नपत्र में ब्राह्मणों से संबंधित प्रश्न की कडे शब्दों में निंदा की। इस मौके पर एकत्रित हुए 36 बिरादरी के लोगों की मांग हैं कि आयोग के दोषी चेयरमैन के खिलाफ तुरंत प्रभाव से कानूनी कार्रवाई करते हुए पद से बर्खास्त किया जाए। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने सुरेंद्र सिंह चौक पर विरोध प्रदर्शन करते हुए आयोग के चेयरमैन भारत भूषण भारती का पुतला जलाया तत्पश्चात् तहसील परिसर में पहुंच अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर सर्व समाज के 36 बिरादरी के लोगों ने चेतावनी दी अगर जल्द से जल्द इस मामले पर कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो आगामी समय में सर्व समाज को उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होना पडेगा।