Sunday , 24 November 2024

SSC की परीक्षा पूछे गए एक प्रश्न से क्रोधित ब्राह्मण समाज

हाल ही में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से सिविल इंजीनियर पद के लिए आयोजित परीक्षा में ब्राह्मण समाज के प्रति की गई टिप्पणी को लेकर बुधवार को तोशाम क्षेत्र के ब्राह्मण समाज सहित अनेक संगठनों और करीबन सर्व समाज के 36 बिरादरी के गणमान्य व्यक्ति सुरेंद्र सिंह चौक पर एकत्रित हुए तथा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के प्रश्नपत्र में ब्राह्मणों से संबंधित प्रश्न की कडे शब्दों में निंदा की। इस मौके पर एकत्रित हुए 36 बिरादरी के लोगों की मांग हैं कि आयोग के दोषी चेयरमैन के खिलाफ तुरंत प्रभाव से कानूनी कार्रवाई करते हुए पद से बर्खास्त किया जाए। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने सुरेंद्र सिंह चौक पर विरोध प्रदर्शन करते हुए आयोग के चेयरमैन भारत भूषण भारती का पुतला जलाया तत्पश्चात् तहसील परिसर में पहुंच अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर सर्व समाज के 36 बिरादरी के लोगों ने चेतावनी दी अगर जल्द से जल्द इस मामले पर कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो आगामी समय में सर्व समाज को उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होना पडेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *