जीरकपुर, 9 मई। जीरकपुर के पेंटाहोम में रहने वाले निवासियों ने पेंटाहोम की मैनेजमेंट पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 2 साल से मैनेजमेंट द्वारा इलेक्शन नहीं करवाए जा रहे। इतना ही नहीं मैनेजमेंट करोड़ों रुपए के हिसाब का जो बनता बकाया है उसका भी हिसाब नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि सोसाइटी के बीच में ना तो सही ढंग से मेंटेनेंस हो रही है ना यहां से कूड़ा उठाया जाता है।
सोसाइटी की दीवारों का भी बुरा हाल है सड़कों की भी सही ढंग से रिपेयर नहीं की जा रही जिससे लोग काफी परेशान है। पेंटाहोमे में रहने वाले लोगों का आरोप है कि मैनेजमेंट के लोग वहां के रहने वाले निवासियों को धमकाते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से वह नई मैनेजमेंट बनाने के लिए बोल रहे हैं नई मैनेजमेंट के लिए इलेक्शन कराने की बात कह रहे हैं मगर पुरानी मैनेजमेंट ना तो कोई हिसाब दे रही है ना कोई इलेक्शन कराने की तिथि बता रही है। लोगों का कहना है कि पुरानी मैनेजमेंट है नहीं चाहती कि नई मैनेजमेंट बने। लोगों का कहना है कि जब इलेक्शन की बात करते हैं तो पुरानी मैनेजमेंट के मेंबर उनको धमकियां देना शुरू कर देते हैं।
वहां के रहने वाले लोगों ने बताया कि ऑफिस में शराब की बोतलें सिगरेट पी कर यहां पर मैनेजमेंट के लोग बैठे रहते हैं। अगर कोई शिकायत कराने के लिए जाता है तो उनको धमकियां देकर वहां से भगा दिया जाता है। इस बात का लोगों में काफी रोष है। उनका कहना है कि पिछले 2 साल से पुरानी मैनेजमेंट अपने ढंग से सोसाइटी में रहने वाले लोगों के ऊपर राज कर रहे हैं। जब दिल करता है तो वह मेंटेनेंस चार्ज बढ़ा देते हैं। किसी की सुनते नहीं अगर कोई ऑफिस में जाता है तो गलत ढंग उनसे बर्ताव करते हैं।