भिवानी : मंडी प्रबंधन की लापरवाही से किसानों का गेहूं व सरसों पानी की भेंट चढ़ गए। अब मंडी के अधिकारी सारा ठीकरा किसानों पर ही फोड़ रहे हैं। भिवानी मार्केट कमेटी व मंडी प्रबंधन की लापरवाही की वजह से मंडी में पड़ा किसानों का गेहूं व सरसों पानी की भेंट चढ़ गए। किसानों का कहना है कि अनाज का उठान ना होने के कारण ऐसा हुआ है। उनका कहना था कि उनका अनाज बारिश की वजह से खराब हो गया।
वहीं मंडी अधिकारी अपना ही राग अलाप रहे हैं। मंडी सुपरवाईजर योगेश शर्मा से जब बात की गई तो उनका कि आढ़तियों को कहा गया है कि वे गीला अनाज भी देखकर खरीद लें। उन्होंने उठान में लापरवाही के आरोपों को नकारते हुए कहा कि यहां से 80 फीसदी अनाज का उठान हो चुका है। हालांकि सारा अनाज मंडियों में आ चुका है पर बीस फीसदी का उठान ना हो पाना भी तो अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है।