हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री और मुखर नेता अनिल विज ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार होने के बयान पर कहा कि वे सपने देख रहे हैं और सपने देखने पर कोई पाबंदी नहीं है।
विज ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राहुल ने स्वयं ही अगर लगाया है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस बहुमत में आई तो वे प्रधानमंत्री बनने को तैयार है। विज ने कहा कि ये एक सपना है और सपना देखने पर कोई पाबंदी नहीं है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की इजराइल व ब्रिेटेन की यात्रा को लेकर विपक्ष की आलोचना को विज ने खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष मुख्यमंत्री की इस विदेश यात्रा को यदि मौज-मस्ती के लिए की गई यात्रा बता रहा है तो वह अपना अनुभव बता रहा है। इसका मतलब है कि विपक्ष के नेता सत्ता में रहते हुए मौज-मस्ती के लिए विदेश यात्रा करते होंगे। विज ने कहा कि विदेश यात्राएं विदेश में किए जा रहे नए प्रयोगों को अपने प्रदेश में लाने के लिए की जा रही है।
हाल में हरियाणा में शुरू की गईं व्यायामशालाओं का शाखाएं लगाए जाने की संभावनाओं पर विज ने कहा कि ये व्यायामशालाएं सिर्फ व्यायाम और योग के लिए ही है। शाखाओं के लिए कोई स्थान तय करने की जरूरत नहीं है। वे कहीं भी लगाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पिछली सरकार द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री को केबिनेट मंत्री का दर्जा देने व सरकारी भवन आवंटित करने का कानून समाप्त कर दिया गया था।