चंडीगढ,8मई। हरियाणा और पंजाब की कबड्डी खिलाडियों ने मंगलवार को यहां एशिया कप कबड्डी में प्रशिक्षित खिलाडियों को न ले जाने की शिकायत की।
उन्होंने बताया कि एशिया कप के लिए ऐसे खिलाडियों को ले जाया जा रहा है जो कि पांच-छह साल से ट्रायल से भी बाहर है। खिलाडी सुखदीप कौर ने बताया कि सर्किल कबड्डी के पिछले एक व दो मई को प्रशिक्षण दिए गए थे लेकिन उनमें से किसी खिलाडी को नहीं ले जाया जा रहा। खिलाडियों के लिए केम्प लगाने की बात भी कही गई थी लेकिन कैम्प भी नहीं लगाए गए। उन्होंने कहा कि वे तो चाहते हैं कि सही खिलाडियों को ले जाया जाए और उन्हें इंसाफ मिले।