Saturday , 5 April 2025

जीआरपी पुलिस ने चोरी के समान सहित चोर किया काबू

रेवाड़ी की थाना जीआरपी पुलिस ने ट्रेन में बैग छीनकर भागने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान रोहित निवासी महाबीर कॉलोनी थाना तिलक नगर दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से चोरी किया हुआ बैग भी बरामद कर लिया है। आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया जायेगा। बैग में तीन हज़ार रूपए एटीएम कार्ड, बार एसोसिएशन का आईकार्ड समेत कई महत्वपूर्ण दस्तावेज थे जो बैग समेत बरामद कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार झारखण्ड के जिला बोकारो का रहने वाले यात्री एडवोकेट चंदरदीप 06 मई को चेतक एक्सप्रेस गाड़ी से दिल्ली से भीलवाड़ा जा रहा था बताया जा रहा है रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर एक युवक चलती ट्रेन में चढ़ गया और चंदरदीप से बैग छीनकर फरार हो गया जिसके बाद पीड़ित वकील ने थाना जीआरपी पुलिस को इसकी सूचना दी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज़ कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी जिसे कल देर शाम रेलवे पुलिस ने स्टेशन परिसर से गिरफ्तार कर लिया और आरोपी के कब्ज़े से बैग भी बरामद कर लिया। पुलिस द्वारा पकडे गए आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जायेगा।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *