Sunday , 6 April 2025

बाजारों में बिक रहे नकली शीतल पेयजल, लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़

गर्मी के जोर पकड़ते ही बाजार में अनेक तरह के असली व नकली शीतल पेय बिकने शुरु हो गए हैं। कुछ ब्रांडेड कंपनियों के शीतल पेय से मिलते जुलते पेय भी बाजार में बिक रहे हैं। परंतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक इनके विक्रेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

शहर के बस स्टैंड, सहित बाजारों में अनेक स्थानों पर नकली शीतल पेय सरेआम सड़क पर बेचा जा रहा है। नकली शीतलपेय का धंधा या तो स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी है या उनकी मिली भगत के कारण फल-फूल रहा है। अभी तक शहर में एक बार भी इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है। दुकानदारों के अनुसार कुछ तो पेय पदार्थ ऐसे हैं कि नामी ब्रांडो के लेबल में मामूली सा अंतर कर बोतल पर चिपका दिया जाता है, जिससे आम लोगों को इसका अंतर पता ही नहीं चलता। इसलिए भोले-भाले लोग भी इन्हे सस्ता जानकार आराम से खरीद लेते हैं।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *