करनाल गेस्ट टीचरों के धरने पर अब राजनीतिक लोगों ने अपनी दस्तक देनी शुरू कर दी है। पहले इनेलो सांसद दुष्यंत धरने पर पहुंचे और इनेलो का समर्थन गेस्ट टीचरों को दिया और आज कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने गेस्ट टीचरों के धरने पर पहुंच कर अपना समर्थन दिया और इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने का आश्वाशन दिया। किरण चौधरी ने मुख्यमंत्री के विदेश दौर पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश का किसान यहाँ दुखी है और मंत्री जी बाहर घूम रहे हैं। वहीं भाजपा मंत्रियों और मुख्यमंत्री द्वारा दलित घर खाना खाने को लेकर किरण चौधरी ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए इस सब को दिखावटी बताया। दूसरी तरफ इनेलो बसपा की एसवाईएल पर गिरफ्तारी देने को किरण चौधरी ने सबसे बड़ी नोटंकी का नाम दिया और जमकर इनेलो पर तंज कसा।
बता दे पिछले रविवार से गेस्ट टीचर करनाल में धरना देकर बैठे हुए है और एक महिला टीचर अनशन पर बेठी हुई है। जिसने पिछले बार अपने बालों का मुंडन करवाया था। वहीं सभी गेस्ट टीचरों की मांग है कि उन्हें समान काम समान वेतन दिया जाए।