Sunday , 24 November 2024

डॉक्टर्स सहित स्वास्थ्य विभाग टीम के सदस्यों की छापेमारी के दौरान धुनाई

स्वास्थ्य विभाग की टीम को छापा मारना उस समय महंगा पड़ गया जब छापेमारी के दौरान टीम के सदस्यों की जबरदस्त धुनाई हुई। जानकारी के अनुसार करनाल और जींद जिले की स्वास्थ्य विभाग टीम ने सुचना के आधार पर जब लड़का होने की दवाई देने वाली एक महिला के घर पर छापा मारा तो महिला के साथी और उसके दर्जनों साथियों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला कर दिया।

दरसल स्वास्थ्य विभाग को काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि बाहरी गांव में रहने वाली एक महिला लड़का होने की दवा देती है। जिस पर जींद और करनाल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार शाम महिला के घर में नकली ग्राहक बनाकर लड़का होने वाली दवा लेने भेजे और अचानक संयुक्त टीम ने छापा मार दिया और वहां पर सभी दवाइयों जड़ी-बूटियों को कब्जे में लेकर बयान दर्ज करने लगे तभी महिला का साथी वहां आया और उसने अपने दर्जनों साथियों के साथ मिलकर स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला कर दिया। जिसमें कई डॉ समेत टीम के कई सदस्य घायल हो गए। आलम यह हो गया कि टीम को अपनी जान बचाकर वहां से भागना पड़ा। क्यूंकि उन बदमाशों ने अपने हाथो में डंडे उठा लिए थे टीम के सदस्यों को मारने के लिए। इस सब में एक बात जरूर सामने आई है कि हमला करने वाला महिला का साथी किसी मौजूदा विधायक का गनमैन बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक महिला के साथी ने हमला करने से पहले ये जरूर कहा कि उसकी सीएम के ओएसडी से बात हो गई है इन्हें बाहर निकालो उसके तुरंत बाद सभी बदमाशों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम पर लातों- घूसों से हमला कर दिया और उनका कैमरा तक तोड़ दिया,जिसे वह वहां की रिकार्डिंग कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *