Thursday , 19 September 2024

हरियाणा के 11 आईएएस अधिकारियों का तबादला

चंडीगढ़, 6 मई- हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 11 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये हैं। अमनीत पी.कुमार, सचिव स्वास्थ्य विभाग और मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को उनके वर्तमार कार्यभार के अलावा हरियाणा चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक का कार्यभार भी सौंपा गया है। चंडीगढ़, 6 मई- हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 11 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये हैं। अमनीत पी.कुमार, सचिव स्वास्थ्य विभाग और मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को उनके वर्तमार कार्यभार के अलावा हरियाणा चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक का कार्यभार भी सौंपा गया है।
चन्द्र शेखर, विशेष सचिव, हरियाणा वन और सचिवालय स्थापना विभाग को उनके वर्तमार कार्यभार के अलावा सहकारी चीनी मिल प्रसंघ लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है।
रेणु एस.फुलिया, विशेष सचिव, हरियाणा मत्स्य पालन विभाग, सचिव, हरियाणा मानवाधिकार आयोग और विशेष सचिव, हरियाणा पशुपालन विभाग को आयुष विभाग के निदेशक के पद पर लगाया गया है। इसके साथ इनके पास हरियाणा मत्स्य पालन विभाग के विशेष सचिव और हरियाणा मानवाधिकार आयोग के सचिव का कार्यभार भी रहेगा।
साकेत कुमार, निदेशक, आयुष विभाग, विशेष सचिव, हरियाणा स्वास्थ्य विभाग और आयुक्त, खाद्य एवं औषध प्रशासन विभाग को चकबन्दी एवं भू-अभिलेख का निदेशक, विशेष अधिकारी (मुख्यालय) एवं विशेष एल.ए.ओ. हरियाणा तथा राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन विभाग का विशेष सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।
रमेश चन्द्र बिढ़ान, प्रबन्ध निदेशक, सहकारी चीनी मिल प्रसंघ लिमिटेड को औद्योगिक प्रशिक्षण एवं रोजगार विभाग के निदेशक और हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण एवं रोजगार विभागों के विशेष सचिव तथा हरियाणा भण्डारण निगम लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक के पद पर लगाया गया है।
अशोक कुमार मीणा, उपायुक्त हिसार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का निदेशक व विशेष सचिव लगाया गया है तथा इसके साथ उन्हें उपायुक्त हिसार का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है।
अनीश यादव, उपमण्डल अधिकारी (नागरिक), फिरोजपुर झिरका को कुरूक्षेत्र का अतिरिक्त उपायुक्त-सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डीआरडीए तथा आरटीए, कुरूक्षेत्र के सचिव के पद पर लगाया गया है।
मनोज कुमार, उपमण्डल अधिकारी (नागरिक), नूंह को चरखी दादरी के अतिरिक्त उपायुक्त-सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डीआरडीए तथा आरटीए चरखी दादरी के सचिव के पद पर निुयक्त किया गया है।
मुनीष शर्मा, उपमण्डल अधिकारी (नागरिक), हथीन को महेन्द्रगढ़ के अतिरिक्त उपायुक्त-सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डीआरडीए तथा आरटीए महेन्द्रगढ़ के सचिव के पद पर लगाया गया है।
रानी नागर, उपमण्डल अधिकारी (नागरिक), डबवाली को पशुपालन विभाग का अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है। मोनिका गुप्ता, उपमण्डल अधिकारी (नागरिक), नारायणगढ़ को स्मार्ट सिटी फरीदाबाद का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *