नगर पालिका चुनाव प्रचार प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह मिल जाने के बाद तेज हो गया। चुनाव चिन्ह मिल जाने के बाद प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर लोगों से विधिवत रूप से वोट मांगनी शुरू कर दी है। इंद्री नगरपालिका के 13 वार्डों के चुनाव 13 मई को होना है। 13 वार्डों में से वार्ड नंबर-3 में एक ही प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र भरने से वार्ड नंबर-3 का चुनाव निर्विरोध घोषित हो गया। अब इंद्री के 12 वार्डों में चुनाव होगा। इंद्री नगरपालिका के चुनाव के लिए 51 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे थे। जिनमें से 10 उम्मीदवारों द्वारा अपने नामांकन पत्र वापिस लिए जाने के बाद अब 41 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं।
नगर पालिका सचिव शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि 10 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापिस ले लिए हैं और बाकि के उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। इंद्री नगरपालिका के चुनाव में अब 41 उम्मीदवार मैदान में रह गए। उन्होंने बताया कि नगर पालिका चुनाव के लिए आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में एक टीम चुनावी गतिविधियों पर नजर रखेगी और जो भी चुनावी गतिविधियों का उल्लंघन करता पाया गया उसे बख्शा नहीं जाएगा।