Sunday , 24 November 2024

राजनीति के कारण नहीं बन सका राम मंदिर: संत पंचानंद

श्री हिन्दू तख़्त के धर्माधीश एवं गुवाहाटी में स्थित कामाख्या देवी मंदिर एवं पटियाला स्थित श्रीमहाकाली माता मंदिर के पीठाधीश्वर व जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर जगतगुरु पंचानन्द गिरी शुक्रवार को अम्बाला पहुंचे। संत पंचानंद ने भाजपा नेताओं पर हल्ला बोलते हुए कहा कि सत्ता में आने से पहले यह गंगा को साफ़ करने और राम मंदिर निर्माण के दावे करते थे यह राजनीती का शिकार हो गई और राजनेता शोषण करते हैं। आज गंगा सफाई के नाम पर अरबों रुपये हजम कर लिए गए इससे राजनेताओं का पेट भर गया। गंगा हमारी माँ है और माँ को कोई बांध सकता है न मैला कर नहीं सकता। आज सरकार जगह जगह बिजली प्रोजेक्ट लगाने के लिए बांध बना दिए गए। जब गंगा अपने बहाव में बहती है तो निर्मल रहती है जब उसका बहाव रोक देंगे वो गंदली हो जाएगी। राम मंदिर का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में है फैसला आने पर मंदिर संत समाज बनाएगा।

संत ने कहा आज राजनीतिज्ञों ने वोट की खातिर जात पात का जहर फैला दिया है और संत समाज इसे खत्म करके रहेगा। उन्होंने कहा कि हम “जातपात मिटायेंगे और नई क्रांति लाएंगे” का अब साधु समाज ने बीड़ा उठाया है। 13 अखाड़ों ने निर्णय लिया है कि संत समाज जातपात को कोई जगह नहीं देगा। पंच सतनाम जूना आखाड़ा ने पहल करते हुए एक दलित को चांदी की छड़ी देकर प्रमुख बनाया है। उन्होंने कहा कि कथा वाचक और संत समाज में अंतर् है। कथावाचकों को समाज बढ़ावा दे रहा है समाज को अब कड़े फैसले लेने होंगे जो राजनेताओं का वोट बैंक बनाने का काम करते हैं उन्हें समझना होगा। अब 2019 के चुनाव आ रहे हैं कई पार्टियां इनकी सेवाएं लेंगी ऐसे लोगों को विरोध करना होगा। 13 अखाडों की समिति ने ऐसे लोगों का विरोध का निर्णय ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *